भंडरिया थाना क्षेत्र के सरइडीह गांव में रविवार की रात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
घर से बाहर बुलाया, फिर कर दी हत्या वर्दी पहन कर आये थे हत्यारे
भंडरिया थाना क्षेत्र के सरइडीह गांव में रविवार की रात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के सरइडीह गांव में रविवार की रात्रि लगभग आठ बजे राजेंद्र सिंह उर्फ मनकी 28 वर्ष की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी़ सूचना मिलने के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने […]
भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के सरइडीह गांव में रविवार की रात्रि लगभग आठ बजे राजेंद्र सिंह उर्फ मनकी 28 वर्ष की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी़ सूचना मिलने के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है तथा मामले की छानबीन कर रही है़ घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता उग्रनरायण सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि लगभग आठ बजे अपने घर में अपने छोटे लड़के मनकी के साथ खाना खा रहे थे़ इसी बीच घर के बाहर एक
मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर आये तथा अवाज दिये आवाज सुनकर बाहर आये तो देखे की हथियार से लैस वर्दी में दो लोग खड़े हैं. दोनों ने मृतक मनकी के ससुराल भंडरिया थाना के बीजका से आने की बात कह कर मृतक से मिलने तथा उससे बात करने की बात कही़ इसके बाद उन्होंने घर में खाना खा रहे मृतक मनकी को घर से बाहर लेकर आये,
तो दोनों ने मनकी से जरूरी बात करने की बात कह कर हमें घर के अंदर जाने को कहा़ इस बीच वह जैसे ही घर के अंदर गये, वैसे ही गोली चलने की अावाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही दौड़ कर बाहर आये, तो देखा की उनके लड़के को गर्दन में गोली मार कर मोटरसाइकिल में सवार होकर अपराधी भाग रहे है़ं
शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने दोनों अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की पर आंधी तूफान व बिजली की गड़गड़ाहट में कुछ समझ नहीं पाये तथा दोनों अपराधी हाथ में हथियार लहराते हुए भाग निकले़ सोमवार की सुबह भंडरिया पुलिस सूचना के अाधार पर घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. हत्या क्यों और कौन किया है इसका खुलासा नहीं हो सका है़ मृतक के बड़े भाई सत्येंद्र सिंह द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या करने की प्राथमिकी भंडरिया थाने में दर्ज करा दी गयी है़ इस संबंध में एएसआइ सरदार राम ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है.
जल्द ही हत्या का खुलासा कर हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ मृतक मनकी सिंह की हत्या की खबर सुनते ही पुरे गांव में शोक है. मृतक मनकी सिंह की शादी इसी वर्ष 28 फरवरी को बिजका गांव निवाशी बैजनाथ सिंह की लड़की के साथ हुई थी़ लोगों द्वारा दबी जुबान से प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने की बात कही जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement