सफलता. नामकुम के सुकरीडीह गांव में डायन-बिसाही के संदेह में दंपती की हुई थी हत्या, फरार था मुख्य आरोपी
Advertisement
रामपुर से पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा
सफलता. नामकुम के सुकरीडीह गांव में डायन-बिसाही के संदेह में दंपती की हुई थी हत्या, फरार था मुख्य आरोपी नामकुम : थाना क्षेत्र के हुवांगहातू पंचायत के सुकरीडीह गांव में डायन बिसाही के संदेह में पति-पत्नी की हत्या के मुख्य आरोपी हिंदू मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को […]
नामकुम : थाना क्षेत्र के हुवांगहातू पंचायत के सुकरीडीह गांव में डायन बिसाही के संदेह में पति-पत्नी की हत्या के मुख्य आरोपी हिंदू मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंदू मुंडा रामपुर की ओर आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया व हर आने-जाने वाले पर नजर रखने लगी. हिंदू मुंडा के वहां पहुंचते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
उसने पुलिस को बताया कि उसके चार साल के बेटे बंगलु मुंडा का इलाज भी लोहर सिंह मुंडा व कैरी देवी ने झाड़-फूंक से कराने की बात कही थी, पर उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत से वह काफी परेशान था और लोहर सिंह मुंडा व कैरी को इसके लिए जिम्मेवार ठहराने लगा. इस घटना की जानकारी उसने गांव के अन्य लोग और अपने परिचितों को दी. तब ग्रामीणों ने भी उसकी बात का समर्थन किया. इसके बाद अखड़ा बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में अन्य नामजद आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापामारी कर रही है.
उल्लेखनीय है कि हिंदू मुंडा से ही उक्त दंपती के डायन-बिसाही की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने गांव में दो मई को अखड़ा बुला कर दंपत की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद गांव के लोगों ने घटनास्थल से दूर ले जाकर शव को जंगल में ले जाकर गड्ढा खोद कर दफना दिया था. इस घटना की जानकारी 10 मई को जब नामकुम थाना की पुलिस को मिली, तब पुलिस ने दोनों शव को गड्ढा खुदवा कर बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. इस मामले में आनंद मुंडा, हिंदू मुंडा, सनिका मुंडा, लुगा मुंडा, सागर मुंडा, सागर मुंडा, लोहरा सिंह मुंडा, डिंबा मुंडा, राहडी मुंडा, मंगरा मुंडा, मोंगोल मुंडा, हरि सिंह मुंडा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement