20 फीट तक व्यापारी को बैग समेत घसीट कर ले गये बाइक सवार उच्चके
जमशेदपुर : जुगसलाई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास कोलकाता बड़ा बाजार के गल्ला व्यापारी भोला राम अग्रवाल से तगादा के 2.75 लाख रुपये लूट लिये गये. रुपये बैग में थे. पल्सर पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर भोला राम को बाइक सवार 20 फीट दूरी तक खींच कर ले गये. गिर जाने के कारण बाइक सवार फरार हो गये. व्यापारी को हाथ व पैर में चोट लगी है. पुलिस ने राज होटल, कैलाश होटल, चावला टायर वाले का सीसीटीवी फुटेज देखकर उच्चकों की पहचान करायी.
जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने कहा कि उच्चकों का पता लगा लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. आशंका है कि दोनों उच्चकों ने बिष्टुपुर में कुछ दिनों पूर्व प्रताप टावर के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था. जुगसलाई थाना में व्यापारी ने पल्सर सवार दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इधर, सूचना पाकर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया अपने पदाधिकारियों संग थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
प्रमोद अग्रवाल का कर रहे थे इंतजार : भोलाराम ने बताया कि उसने आठ दुकानों से रुपये क्लेक्शन किये थे. मानगो से 12 और साकची के हरिवंश सिंह से 10 हजार रुपये मिला था. इसके बाद जुगसलाई पहुंचा था. उन्हें स्टेशन छोड़ने के लिए आटा चक्की मालिक प्रदीप अग्रवाल स्कूटर निकाल रहे थे. वे सड़क किनारे उनका इंतजार कर रहे थे. तभी बाइक से दो युवक आये और बैग छीन कर भाग गये. शोर सुनकर भी कोई बचाने नहीं आया. सुबह 10 बजे वह ट्रेन से टाटानगर पहुंचे थे. शाम पांच बजे कोलकाता लौटने वाले थे.
10 मिनट से इंतजार कर रहे थे उच्चके : पुलिस ने छानबीन में पाया है कि उच्चके आटा चक्की के पास 10 मिनट पहले से इंतजार कर रहे थे. उच्चकों ने व्यापारी के बारे में पूरी जानकारी रखी थी.