चक्रधरपुर/बंदगांव : चक्रधरपुर-चाईबासा एनएच-75 पर शनिवार की रात स्कॉर्पियो चालक ने सात लोगों को रौंद दिया. इसमें पांच लोगों की मौत गयी, जबकि दो घायल हो गये. भागने के दौरान वाहन भी बंदगांव के करंजो पुलिया के पास पलट गया. ग्रामीणों ने बताया कि चालक नशे में था. बाद में ग्रामीणों ने उलीडीह व पोटका में सड़क जाम कर दी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम छह लोग बोड़दा पुल की ओर से सब्जी खरीदने के लिए पोटका आ रहे थे.
इस दौरान उलीडीह गांव पहुंचने पर चाईबासा की ओर से तेज गति से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो रहे हैं. घटना के बाद उलीडीह से भागते हुए वाहन चालक ने पोटका में पालू लोहार(17) को कुचल दिया और भाग निकला. पालू लोहार पोटका का रहनेवाला है. घायलों को रेलवे व अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
इधर घटना के बाद उलीडीह व पोटका में लोगों ने सड़क जाम कर दी. घटना शाम साढ़े छह बजे की बतायी जा रही है. उलीडीह में हुई दुर्घटना के सभी मजदूर सत्यम बिल्डर्स चाईबासा द्वारा चक्रधरपुर में बनाये जा रहे जेल में काम करते थे. घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर चक्रधरपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची.
समाचार लिखे जाने तक उलीडीह व पोटका में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा था. चक्रधरपुर में घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो करंजो पुलिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक राउरकेला निवासी अनिल लुगुन को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया.