खरसावां : खूंटी लोस क्षेत्र से आठवीं बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा ने कहा कि यह जीत सुशासन व विकास के मुद्दे की जीत है. खूंटी के साथ- साथ देश की जनता ने भाजपा को बड़ी जिम्मेवारी दी है, उस पर अब खरा उतरना है. राष्ट्रवादी, सांस्कृतिक सोच के साथ कार्य करना है. चुनाव प्रचार के दौरान भाजना ने गुजरात के विकास मॉडल को जनता के समक्ष रखा, जिसे जनता ने पसंद किया.
भाजपा को मिली सफलता के पीछे गुजरात मॉडल के साथ-साथ, पार्टी के वरीय नेताओं का मार्ग दर्शन, कार्यकर्ताओं का नि:स्वार्थ भाव से किये गये कार्य और केंद्र के दस साल के कांग्रेस सरकार की असफलता भी मुख्य कारण रहे. कड़िया मुंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की क्षमता के कारण पार्टी का विस्तार हुआ. संगठन में एकरूपता दिखायी पड़ी. जनता ने जनादेश दे दिया है और अब देश के विकास का नया अध्याय आरंभ होगा. मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण होगा. प्रभात खबर से बातचीत में मुंडा ने कहा कि आम लोगों को पार्टी से जोड़ने में गुजरात के विकास मॉडल की भूमिका महत्वपूर्ण रही. लोग विकास के समर्थन में आगे आये.