22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिबू-हेमंत पहुंचे जाहेरथान

दुमका : झामुमो सुप्रीमो सह आठवीं बार लोकसभा सांसद बनने के बाद शिबू सोरेन ने अपने पुत्र और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ दिशोम मांझी थान और जाहेर थान में पूजा-अर्चना की तथा अपने अराध्य देवों को नमन किया. गुरुजी जीत के बाद मत्था टेकने पगला बाबा मंदिर भी पहुंचे. चूंकि पगलाबाबा मंदिर में पट […]

दुमका : झामुमो सुप्रीमो सह आठवीं बार लोकसभा सांसद बनने के बाद शिबू सोरेन ने अपने पुत्र और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ दिशोम मांझी थान और जाहेर थान में पूजा-अर्चना की तथा अपने अराध्य देवों को नमन किया. गुरुजी जीत के बाद मत्था टेकने पगला बाबा मंदिर भी पहुंचे. चूंकि पगलाबाबा मंदिर में पट बंद हो चुका था, लिहाजा उन्होंने बाहर गेट पर ही मत्था टेका.

पिता-पुत्र धरती आबा भगवान बिरसा, तिलकामांझी, वीर कुंवर सिंह, सिदो कान्हू एवं कपरूरी ठाकुर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला सचिव शिव कुमार बास्की, नगर अध्यक्ष रवि यादव, सुशील दुबे, प्रीतम साह, मनीष मयंक आदि मौजूद थे.

शिबू सोरेन को दी बधाई : झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन क ो दुमका लोकसभा सीट पर जीत मिलने से झामुमो व्यवसायिक मंच ने उन्हें बधाई दी है. हर्ष जताने वालों में अर्जुन भालोटिया, आनंद गुटगुटिया, अरविंद आलुबाला, संजीव सिंघानिया, उदय नंदी, अशोक कैलंका, चंदन भुवानिया आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें