17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : नक्सलियों पर आफत, हथियार के साथ दो गिरफ्तार

बोकारो: झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नाम पर अपराधियों ने बोकारो में लेवी वसूली की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे ही दो लोगों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बताया जाता है कि पिछले दिनों इन्होंने बोकारो के […]

बोकारो: झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नाम पर अपराधियों ने बोकारो में लेवी वसूली की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे ही दो लोगों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बताया जाता है कि पिछले दिनों इन्होंने बोकारो के करगली में पोस्टरबाजी की थी और लोगों में दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग भी की थी.

गिरफ्तार अपराधियों के नाम रमेश करमाली और राजेश कुमार हैं. ये लोगोंपर इलाके में दहशत फैलाकर रंगदारी और लेवी वसूलनेकेआरोप हैं. रमेश करमाली को शूटर के नाम से जाना जाता है. उस पर हजारीबाग के कई थानों में हत्या का मामला दर्ज है. बोकारो के एसपी ने कहा कि इसका एक साथी कुतुब अंसारी नवाडीहमेंभाजपा नेता पर गोली चलाने के आरोपमें पहले ही जेल जा चुका है.उसी की निशानदेही पर चतरोचटी थाना के हुरलुंग स्थित राजेश महतो के घर में छापामारी करके पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें