रांची: झारखंड में नरेंद्र मोदी की लहर में भाजपा के पांच उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़े और संसद पहुंच गये. ये सभी प्रत्याशी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे. चुनाव से पहले झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल विद्युतवरण महतो लोकसभा पहुंचने में सफल रहे. विद्युत गत विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा से झामुमो के टिकट पर चुनाव जीते थे.
हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा भी पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. जयंत ने पहले मुकाबले में ही जीत से अपना खाता खोला. सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी बीडी राम सेवानिवृत्ति के बाद भाजपा में शामिल हुए थे.
पार्टी ने पलामू के पूर्व सांसद बृजमोहन राम का टिकट काट बीडी राम को मैदान में उतारा और वे जीत गये. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय इस बार कोडरमा से लोकसभा चुनाव लड़े और जीत गये. चतरा से सुनील कुमार सिंह पहली बार चुनाव जीतने में सफल रहे. राजमहल से विजय हांसदा भी जीत गये हैं. वह भी झारखंड से पहली बार लोकसभा जायेंगे.