देवघर: संतालपरगना में भाजपा अपनी दो सीट में से सिर्फ एक ही गोड्डा सीट बचाने में कामयाब हुई है. मोदी लहर का असर न तो दुमका में हुआ और न ही राजमहल में. हालांकि दुमका में शिबू सोरेन को भाजपा के सुनील सोरेन ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत झामुमो की हुई.
वहीं राजमहल सीट पर भी कांटे की टक्कर में झामुमो के विजय हांसदा ने भाजपा से सीटिंग सीट छीन ली है. झामुमो के विजय हांसदा ने झामुमो से भाजपा में शामिल हुए हेमलाल मुरमू को हराया है.
गोड्डा से निशिकांत 60682 वोट से जीते. वह दूसरी बार इस संसदीय सीट से जीते. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के फुरकान अंसारी को 60 हजार 682 वोटों से हराया. गोड्डा सांसद को कुल तीन लाख 80 हजार 500 वोट मिले, जबकि फुरकान अंसारी को तीन लाख 19 हजार 818 वोट मिले. तीसरे नंबर पर प्रदीप यादव रहे, उन्हें भी 1 लाख 93 हजार 506 वोट मिले.
गोड्डा के लोगों की जीत है : निशिकांत
दूसरी बार गोड्डा लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने कहा कि यह गोड्डा के लोगों की जीत है. गोड्डा के लोगों का ऋण में कभी नहीं चुका सकता. नमो के नेतृत्व पर आस्था व्यक्त करके जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलायी है.