रांची़ : रांची महिला कॉलेज के पीछे अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर में जाकर एक युवती ने हंगामा किया. सूचना मिलने पर पीसीआर के जवान मौके पर पहुंचे और युवक-युवती को लेकर थाना गये. बाद में युवक व युवती के अभिभावकों को बुला कर उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया़ घटना रविवार रात नौ बजे की है़
बताया जाता है कि हंगामा करनेवाली युवती का उस युवक के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है़ युवक एक अन्य युवती काे अपने घर में बुलाया था. इसकी जानकारी उसकी गर्लफ्रेंड को हुई, तो वह उसके घर पहुंच कर हंगामा करने लगी़ उस समय युवक के घर में उसके माता-पिता भी मौजूद थे़ युवती को हंगामा करते देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी