रांची. देश में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का परिणाम आयेगा. इस परिणाम को लेकर ज्योतिषियों में भी विशेष चर्चा है. कई ज्योतिषियों का मानना है कि मोदी की सरकार बनेगी , तो कुछ का मानना है कि उनकी सरकार नहीं बनेगी.
मोदी के अच्छे दिन आनेवाले हैं : पंडित रामदेव
पंडित रामदेव ने कहा कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. भाजपा को लगभग 295 सीट मिलेगी. भारत और नरेंद्र मोदी की कुंडली के अनुसार मतगणना के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में है. यह मोदी की राशि व लग्न दोनों है. राशि व लग्न पर चंद्र का रहना काफी शुभ माना जाता है. मोदी की कुंडली के गोचर में गुरु अष्टम भाव में है, जो इस माह उनके भाग्य भाव में भी है. यह भाव 19 मई को उच्च फल देनेवाले हैं. चंद्र की महादशा में मोदी चल रहे हैं. चार अक्तूबर 2010 से चंद्र की महादशा शुरू हुई है. अभी चंद्र की दशा में गुरु की अंतदर्शा व केतु की प्रत्यंतर दशा है. केतु बुध के साथ होकर आमदनी के घर में उच्च बुद्ध के साथ स्वग्रही है, जो उन्हें प्रधानमंत्री बनायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी व मोदी के लिए अच्छे दिन आनेवाले है. मोदी की सरकार पांच साल तक चलेगी और अपना कार्यकाल पूर्ण करेगी. वहीं सरकार के अंदर तकरार रहेगी. 2027 तक मोदी का डंका बजेगा.
भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार : डॉ सुनील बर्मन
डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि इस परिणाम में खास परिवर्तन देखने को मिलेगा.नरेंद्र मोदी की कुंडली के हिसाब से काफी मशक्कत के बाद उन्हें प्रधानमंत्री का पद मिलने की संभावना है. इन्हें कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ेगा. भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.
मध्यावधि चुनाव होंगे : अशोक
तांत्रिक अशोक स्वामी के अनुसार, देश की कुंडली के अनुसार वृश्चिक्र लगA में कर्क राशि की कुंडली है. 14 मई तक चंद्र की महादशा और इसमें मंगल की अंतर्दशा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ऊपर शुरू से ही बहुमत, राहु की वजह से नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ज्योतिषी विेषण के अनुसार किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. मिली-जुली सरकार बनेगी. इसमें एनडीए के सरकार बनने की संभावना है. एनडीए की सरकार में मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. मंगल के अनीष्ट प्रभाव के कारण राजनीतिक उथल पुथल रहेगी और मध्यावधि चुनाव होने की पूर्ण संभावना है.
आडवाणी बन सकते हैं पीएम : विनम्र विश्वास
ज्योतिष विनम्र विश्वास ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना क्षीण है. उनकी जगह लालकृष्ण आडवाणी के प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना है. मोदी की कुंडली में राजयोग नहीं बन रहा है, इसकी वजह शनि की साढ़े साती है. स्थिर सरकार की संभावना क्षीण नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि तीसरे मोरचे की सरकार कांग्रेस के समर्थन से ही बनेगी. किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पायेगा.