रांची: गुलाबी ऑटो की कई महिला चालक और उनके समर्थक गुरुवार को ऑटो पकड़े जाने के विरोध में सड़क पर उतर आये. महिला ऑटो चालकों ने अलबर्ट एक्का चौक पर दिन के करीब 11.30 बजे प्रदर्शन किया और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की.
प्रदर्शन के कारण थोड़ी के लिए सड़क जाम की स्थिति रही. प्रदर्शन का नेतृत्व गुलाबी ऑटो चालक महासंघ की अध्यक्ष आरती बेहरा कर रही थीं. 12 गुलाबी ऑटो की महिला चालक व प्रशिक्षु महिला ऑटो चालक प्रदर्शन में शामिल थीं. बाद में ट्रैफिक इंस्पेक्टर व ट्रैफिक (कोतवाली) थाना प्रभारी ने एसपी से बात की और गुलाबी ऑटो के महिला चालकों को परेशान नहीं करने का आश्वासन दिया. उसके बाद मामला शांत हुआ.
क्या है मामला: गुरुवार को मेन रोड में गुलाबी ऑटो को ट्रैफिक डीएसपी के आदेश पर पकड़ कर नो इंट्री का फाइन किया गया. महिला चालकों ने उन्हें ट्रैफिक एसपी के आदेश के संबंध में बताया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस फाइन के लिए अड़ी रही. इसी के विरोध में महिला ऑटो चालक एकजुट हो गयीं और प्रदर्शन करने लगीं. इस संबंध में आरती बेहरा ने बताया कि ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने गुलाबी ऑटो के परिचालन का जिस समय उदघाटन किया था, उस समय महिला चालकों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेशान नहीं करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पिछले कई दिनों से सुजाता चौक सहित कई अन्य स्थानों पर पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है.