रांची: उम्मीदों के साथ प्रत्याशियों ने मतगणना से पहले आखिरी दिन बिताया. रांची लोकसभा क्षेत्र के दिग्गज इवीएम में बंद जनता का फैसला सुनने को बेताब है. शुक्रवार को सस्पेंस से परदा उठ जायेगा. प्रत्याशियों लोकसभा चुनाव की थकान भले ही दूर कर ली है, लेकिन टेंशन भारी है. प्रत्याशी अब रांची में जुट गये हैं. मतगणना के लिए अपने कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दे रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय गुरुवार की देर शाम दिल्ली से रांची लौटे. राजधानी के मारवाड़ी स्कूल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. परिणाम के बाबत पूछने पर कहते हैं कि ‘जनता एक बार फिर अपना आशीर्वाद देगी. मैं मिशन मोड पर काम करता हूं. ड्यूटी नहीं, सेवा समझता हूं. उम्मीद पर दुनिया चलती है’.
भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी ओरमांझी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद दोपहर 12 बजे रांची पहुंचे. यहां पर उन्होंने काउंटिंग एजेंट के साथ बात की. शाम छह बजे पंडरा जाकर मतगणना स्थल पर पार्टी की ओर से की गयी तैयारियों का जायजा लिया. कार्यकर्ताओं से मिले और उन्हें निर्देश दिया. पूछे जाने पर श्री चौधरी ने बताया कि वह ओरमांझी में बजरंग बली मंदिर और रांची में काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मतगणना स्थल पहुंचेंगे.
इधर कोलकाता से पार्टी नेताओं से मिलने के बाद बंधु तिर्की भी रांची पहुंचे. मतगणना पर तृणमूल के कार्यकर्ता भी नजर रखे हुए हैं. सूचना के मुताबिक राजधानी से बाहर गये सुदेश महतो भी मोरचा संभालने लौट आये हैं. आजसू कार्यकर्ता परिणाम को लेकर उत्साहित हैं. उम्मीद है कि केला की फसल लहलहायेगी. झाविमो प्रत्याशी अमिताभ चौधरी आइपीएल की व्यस्तता के बाद मतगणना की तैयारी में लग गये हैं. गुरुवार को वह राजधानी में ही जमे रहे. अपने मित्रों और कार्यकर्ताओं के बीच समय गुजारा.