चैनपुर(गुमला) : चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय में प्रतिदिन बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय में विगत एक सप्ताह से 24 घंटे में महज एक से दो घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है. जिसके कारण प्रखंड के लघु व कुटीर उद्योग सहित छात्र -छात्राओं के पठन-पाठन का भी कार्य बाधित हो रहा है.
प्रखंड के सविंद्र कुमार सिंह, सुशील मिंज, महावीर उरांव, अरुण झा, अनिल केसरी, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, नइम खलीफा व प्रदीप केसरी ने जिला प्रशासन से अपील की है कि अविलंब विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाये, अन्यथा आक्रोशित ग्रामीण अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी करेंगे.