लाह एवं तसर उत्पादन के लिए
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में लाह एवं तसर उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लाह एवं तसर उत्पादन हेतु वन विभाग, झारक्राफ्ट, झास्को, एनआरएनएम को एक साथ समन्वय बना कर काम करने को कहा गया. उपायुक्त राजीव रंजन ने एक सप्ताह के अंदर वर्क प्लान बनाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि प्रखंडवार भूमि चिह्न्ति करें. साथ ही लाभुकों की सूची भी तैयार करें. स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि झारखंड में भौगोलिक पृष्ठभूमि में लाह व तसर पौधों को वृक्षारोपण ग्रामीणों के लिये जीविकोपाजर्न का आधार बन सकता है.
उपायुक्त ने कहा कि इस अभिसरण कार्यक्रम को प्राथमिकता के साथ अमली जामा पहनाने की जरूरत है. आर्थिक सशक्तिकरण के लिये ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है. उपायुक्त श्री रतन ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी लाह एवं तसर उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये आगे आयें और इस कार्यक्रम को सफल बनायें.
बैठक में डीडीसी शिवेंदु सिंह, बीडीओ नागेंद्र तिवारी, जोहन टुडू, दिनेश प्रसाद, विशालदीप खलखो, अमर जोन आइंद, हरि उरांव, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, सन्नी दयाल शर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.