खूंटी : मुरहू के कोड़ाकेल गांव में गुरुवार की सुबह सोनी देवी (22) नामक एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना के संबंध में सोनी के पति संदीप महतो ने बताया कि उनकी शादी 11 माह पूर्व हुई थी. सुबह सोनी ने घर की मरम्मत के लिए मिट्टी लाने को कहा. उसने थोड़ी देर बाद मिट्टी लाने की बात कह काम से कहीं निकल गया. कुछ देर बाद परिवार के सदस्य जब कमरे में गये, तो उन्होंने घर में पाइप से दुपट्टे के सहारे सोनी का शव लटकता देखा, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. इधर, आत्महत्या की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक शर्मा सदर अस्पताल पहुंचे और पति संदीप महतो से पूछताछ की. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.