Advertisement
पाकुड़ : पथ निर्माण विभाग का कैशियर लापता
पथ निर्माण विभाग, पाकुड़ के कैशियर रवींद्र कुमार सिन्हा भागलपुर रेलवे स्टेशन से गायब हो गये हैं. इस मामले में उनकी पत्नी ने पाकुड़ नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. साथ ही उनकी खोजबीन में जुटी है. कैशियर सिन्हा रविवार को वनांचल एक्सप्रेस से भागलपुर आये थे और उनकी वापसी भी वनांचल […]
पथ निर्माण विभाग, पाकुड़ के कैशियर रवींद्र कुमार सिन्हा भागलपुर रेलवे स्टेशन से गायब हो गये हैं. इस मामले में उनकी पत्नी ने पाकुड़ नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. साथ ही उनकी खोजबीन में जुटी है. कैशियर सिन्हा रविवार को वनांचल एक्सप्रेस से भागलपुर आये थे और उनकी वापसी भी वनांचल एक्सप्रेस से होनी थी. उनका टिकट वनांचल एक्सप्रेस के बी-वन कोच में 44 नंबर बर्थ कंफर्म था.
पत्नी प्रीति की रविवार शाम पांच बजे मोबाइल पर बातचीत हुई है, लेकिन रात को वह न तो पाकुड़ लौटे और न ही उनका फोन लग रहा है. उनके घरवाले परेशान हैं. कैशियर को ढूंढ़ते भाई पहुंचा भागलपुर, रेल पुलिस से मांगी मदद लापता कैशियर को ढूंढ़ते उनका भाई वीरेंद्र कुमार सोमवार को भागलपुर पहुंचे और रेल पुलिस से मदद की गुहार लगायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement