31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा कोर्ट के स्टेनो का शव पूर्वी टुंडी के तालाब में तैरता हुआ मिला

पूर्वी टुंडी : जामताड़ा एसडीजेएम कोर्ट में स्टेनो नूतनडीह, को-ऑपरेटिव काॅलोनी 19-बी धनबाद में रहनेवाले आशीष सागर(40) का शव पूर्वी टुंडी के हलकट्टा स्थित बूढाबांध में सोमवार की सुबह तैरता हुआ मिला. सुबह अज्ञात लाश देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. तैरती हुई लाश बिलकुल नग्न अवस्था में थी, पूर्वी टुंडी पुलिस सूचना पाकर […]

पूर्वी टुंडी : जामताड़ा एसडीजेएम कोर्ट में स्टेनो नूतनडीह, को-ऑपरेटिव काॅलोनी 19-बी धनबाद में रहनेवाले आशीष सागर(40) का शव पूर्वी टुंडी के हलकट्टा स्थित बूढाबांध में सोमवार की सुबह तैरता हुआ मिला.

सुबह अज्ञात लाश देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. तैरती हुई लाश बिलकुल नग्न अवस्था में थी, पूर्वी टुंडी पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची और लाश को उठाया गया, तो प्रत्यक्षदर्शियों के साथ-साथ पुलिस भी हैरान हो गयी, क्योंकि मृतक की आंखों को बुरी तरह फोड़ दिया गया था, तालाब से लाश को उठाने के बाद उनके आंखों से खून बहने लगा.

आशंका जतायी जा रही है कि उसकी अन्यत्र हत्या कर आंख फोड़ कर तालाब में डुबो दिया गया. घटना के अनुसार रविवार रात लगभग 10 बजे हलकट्टा के स्थानीय युवकों ने तालाब के बगल से एक मोटरसाइकिल सुपर स्पेल्ंडर लावारिस स्थिति में मिली थी जिसकी डिक्की में मृतक का चमड़े का सेंडल, जींस पेंट, एक शर्ट तथा एक टीशर्ट मिली थी. उसके कमर से मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की गयी. इधर घटना की सूचना जामताड़ा तक फैल गयी और जामताड़ा कोर्ट के पेशकार भानु मिश्रा ने आया कर पहचान की. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें