31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थी कोई और, परीक्षा दिलायी दूसरे से, सफल भी हुआ घोषित

फर्जीवाड़ा. दारोगा बहाली में फर्जी अभ्यर्थी जांच में पकड़ा गया रांची : दारोगा बहाली में सफल फर्जी अभ्यर्थी सूरज कुमार के खिलाफ लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के सचिव मेघु बड़ाइक की शिकायत पर दर्ज की गयी है. सूरज कुमार मूल रूप से बिहारशरीफ के तेतरिया […]

फर्जीवाड़ा. दारोगा बहाली में फर्जी अभ्यर्थी जांच में पकड़ा गया

रांची : दारोगा बहाली में सफल फर्जी अभ्यर्थी सूरज कुमार के खिलाफ लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के सचिव मेघु बड़ाइक की शिकायत पर दर्ज की गयी है. सूरज कुमार मूल रूप से बिहारशरीफ के तेतरिया का रहनेवाला है. प्राथमिकी के अनुसार आयोग द्वारा 25 अगस्त 2017 से 06 सितंबर 2017 तक झारखंड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में अभ्यर्थी सूरज कुमार एपटेक कंप्यूटर एजुकेशन, लालपुर में शामिल हुआ था. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर उसका चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया.
इसके बाद उसने एसपायर इंफोटेक सॉल्यूशन, बूटी रोड में मुख्य परीक्षा दी. मुख्य परीक्षा के आधार पर उसका चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया. 16 मार्च से 23 मार्च 2018 तक जैप वन ग्राउंड में आयोजित शारीरिक परीक्षा में सूरज कुमार भी शामिल हुआ. उसे शारीरिक जांच परीक्षा में चयन परिषद ने सफल भी घोषित किया.
नालंदा निवासी प्रवीण कुमार की शिकायत पर हुई जांच
जांच में हुआ स्पष्ट, शारीरिक व चिकित्सीय जांच परीक्षा में शामिल नहीं हुआ था सूरज
आयोग को नालंदा के रामपुर निवासी प्रवीण कुमार से यह जानकारी मिली कि सूरज कुमार ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में अपनी जगह किसी अन्य से परीक्षा दिलवायी थी. वह खुद सिर्फ शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल हुआ था. आयोग ने शिकायत के आधार पर परीक्षा संचालन करनेवाली संबंधित एजेंसी से बायोमैट्रिक जांच की विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की.
इसके बाद आयोग को पता चला कि शारीरिक जांच परीक्षा और चिकित्सीय जांच परीक्षा में सूरज कुमार शामिल नहीं हुआ था. आयोग को यह भी जानकारी मिली कि सूरज कुमार का फोटो और बायोमैट्रिक निशान प्रारंभिक परीक्षा के दौरान सही पाये जाने पर ही उसे मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी थी. शारीरिक दक्षता परीक्षा में सूरज कुमार का बायोमैट्रिक मिलान नहीं हो पाया. लेकिन पहचान पत्र अादि के आधार पर उसे शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी थी.
आवेदन पत्र में अलग और परीक्षा में शामिल व्यक्ति का अलग था फोटो
10 अप्रैल 2018 से 18 अप्रैल तक सदर अस्पताल में हुई चिकित्सीय जांच में सूरज कुमार का प्रारंभिक परीक्षा के दौरान लिया गया फोटो एवं बायोमैट्रिक का मिलान नहीं हो पाया. आयोग को जांच के दौरान यह भी पता चला कि आवेदन पत्र में आवेदक का फोटो एवं एजेंसी द्वारा परीक्षा में शामिल व्यक्ति का उपलब्ध कराया गया फोटो अलग है.
जांच में यह भी बात सामने आयी है कि चिकित्सीय जांच परीक्षा में भौतिक रूप से उपस्थित अभ्यर्थी का फोटो एवं अंगूठे का बायोमैट्रिक निशान प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी के फोटो और अंगूठे का बायोमैट्रिक निशान नहीं मिलता है. प्राथमिकी में इस बात का भी उल्लेख है कि आवेदक सूरज कुमार एवं प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में शामिल व्यक्ति अलग-अलग हैं. आवेदक सूरज कुमार ने अपने स्थान पर किसी अन्य को परीक्षा में धोखाधड़ी एवं जालसाजी करते हुए शामिल कराया था.
कुछ अन्य अभ्यर्थियों के भी फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने की बात आयी सामने
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दाराेगा बहाली में मेडिकल जांच में सफल घोषित किये गये कुछ अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने की बात सामने आयी है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. अन्य अभ्यार्थियों के डाटा का भी सत्यापन किया जायेगा. जांच के लिए पुलिस की टीम बिहारशरीफ भी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें