कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के चांपी पंचायत के धोरधोरवा नाला के समीप जंगली क्षेत्र में बुधवार सुबह सात बजे भाकपा (माओवादी) उग्रवादियों ने हवाई फायरिंग की. हवाई फायरिंग के बाद इलाके में दहशत है. लोहरदगा एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी ने किसी भी प्रकार की फायरिंग से इनकार किया है.
बताया जाता है कि भाकपा (माओवादी) उग्रवादियों का दस्ता सब जोनल कमांडर रवींद्र जी के नेतृत्व में पैदल कुडू थाना क्षेत्र के नामुदाग इलाके में पहुंचा था. अहले सुबह उग्रवादियों का दस्ता रॉयल कंस्ट्रक्शन के 27 नंबर कार्य स्थल की तरफ से गुजर रहा था. इसी क्रम में हवा में 10 राउंड फायरिंग किया गया. हवाई फायरिंग की आवाज चांपी, दुबांग तक सुनाई पड़ी. हवाई फायरिंग के बाद उग्रवादी जंगलों की तरफ निकल गये. सब जोनल कमांडर रवींद्र जी ने दूरभाष पर बताया कि 10 राउंड हवाई फायरिंग की गयी है. साथ ही रेलवे निर्माण कार्य स्थल से पिकेट हटाने की बात कही.
दूसरी तरफ लोहरदगा पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ, जिला पुलिस के साथ एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी, थाना प्रभारी कुडू विनोद कुमार, किस्को थाना प्रभारी के साथ कुडू थाना क्षेत्र के चूल्हापानी, नामुदाग, बंदुवा, दुबांग, धौरा, असनापानी, जवरा, किस्को थाना क्षेत्र के कटात, हुटाप समेत अन्य जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में छापामारी जारी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस बल छापामारी कर रही थी.