मधुबन कोल वाशरी मे कार्यरत कन्वेयर ऑपरेटर दीपक कुमार सिंह की मौत गुरुवार को भीमकनाली कॉलोनी स्थित उनके आवास नंबर ए-140 में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. उसका शव घर के शौचालय में खून से लथपथ पाया गया. उसके माथे व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे.
शौचालय की दीवार पर खून का छींटा मिला. वह अपने छोटे भाई प्रेम कुमार सिंह के साथ रहता था. उसकी पत्नी ममता सिंह अपनी पुत्री के साथ लोयाबाद में अपने मायके में रहती है. सूचना पाकर बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी व थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. डीएसपी बाहमन टूटी लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई विशेष जानकारी हासिल नहीं हुए. मामले की जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है.