28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांगाजाटा के जंगल में मिसिर बेसरा दस्ता, घेरने में जुटी पुलिस

किरीबुरू : कोल्हान एवं सारंडा सीमांत रिजर्व वन क्षेत्र के सांगाजाटा जंगल व आसपास के क्षेत्रों में पहाड़ों पर पिछले चार दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि बोराई में कैंप बनाकर एक करोड़ का इनामी और भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो का सदस्य मिसिर बेसरा नक्सलियों का नेतृत्व […]

किरीबुरू : कोल्हान एवं सारंडा सीमांत रिजर्व वन क्षेत्र के सांगाजाटा जंगल व आसपास के क्षेत्रों में पहाड़ों पर पिछले चार दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि बोराई में कैंप बनाकर एक करोड़ का इनामी और भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो का सदस्य मिसिर बेसरा नक्सलियों का नेतृत्व कर रहा था. लेकिन सर्च के दौरान सुरक्षा बलों के करीब पहुंचने पर बेसरा दस्ता लैंडमाइन विस्फोट कर फरार हो गया. अब भी वह उक्त क्षेत्र के ही जंगलों में अपने दस्ते के साथ मौजूद है.
हालांकि पुलिस के अधिकारी सर्च अभियान जारी रखने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन मिसिर बेसरा के संबंध में खुल कर बोलने से बच रहे हैं. अभियान में कोबरा, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर व जिला पुलिस की टीम शामिल हैं.
रोआम आदि क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण आॅपरेशन में लगे जवानों को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है. बताया जा रहा है कि सांगाजाटा क्षेत्र की सबसे ऊंची पहाड़ी पर अभी भी दर्जनों नक्सली हैं. जिनकी सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी की गयी है. हालांकि पुलिस को अभी तक बोराई में लैंड माइन बरामदगी के अलावा नक्सलियेां के खिलाफ कोई विशेष सफलता नहीं मिल पायी है. पुलिस उनकी खोज में लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें