रांची : कांके रोड, श्रीराम गार्डेन स्थित दो फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप बिग शॉप के संचालक संतोष जैन ने बिल्डर पवन बजाज पर लगाया है. इस संंबंध में संतोष जैन ने पवन बजाज के खिलाफ गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गोंदा पुलिस को छानबीन में पता चला कि दोनों फ्लैट पर पवन बजाज ने ही कब्जा जमा रखा है. अब कोर्ट से आदेश लेकर पुलिस वहां जायेगी और फिर फ्लैट का ताला खोला जायेगा. संतोष जैन ने बताया कि उन्होंने 2006 में दोनों फ्लैट 25 लाख रुपये में खरीदा था. उसी समय से दोनों फ्लैटों पर पवन बजाज ने कब्जा जमा रखा है़
अभी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है. इसी कारण बिल्डर पवन बजाज उस पर कब्जा करना चाह रहा है़ फ्लैट को लेकर पहले भी विवाद हुआ था़ बाद में संतोष जैन ने कंज्यूमर फोरम में केस किया था, वहां उन्हें डिग्री मिल गयी थी. उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को ही पवन बजाज फ्लैट का ताला तोड़ कर घुस गया था. उसने फ्लैट में अपना सामान रख दिया और फ्लैट में रखे उनके कई सामान भी गायब कर दिये.