रिश्ता शर्मसार. एसपी ने दो माह पहले गिरफ्तारी का दिया था आदेश, खुलेआम घूम रहे हैं आरोपी
Advertisement
भाभी से था गलत संबंध, पत्नी को इतना प्रताड़ित किया कि मर गयी
रिश्ता शर्मसार. एसपी ने दो माह पहले गिरफ्तारी का दिया था आदेश, खुलेआम घूम रहे हैं आरोपी एसपी ने सुनैना की मौत मामले में पति अशोक सिंह, इनकी भाभी व टिंकू कुमार सिंह को 28 फरवरी को गिरफ्तारी का दिया था आदेश रांची : रिश्ते को शर्मसार करनेवाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना […]
एसपी ने सुनैना की मौत मामले में पति अशोक सिंह, इनकी भाभी व टिंकू कुमार सिंह को 28 फरवरी को गिरफ्तारी का दिया था आदेश
रांची : रिश्ते को शर्मसार करनेवाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर की है. यहां पर रहनेवाले अशोक सिंह का अपनी भाभी से गलत संबंध था. इसके बाद वह खुद और भाभी के साथ मिलकर अपनी पत्नी सुनैना देवी और बेटी सरिता देवी को प्रताड़ित करने लगा.
बेटी की शादी के बाद सुनैना को कमरे में बंद कर भूखा रखा जाता. मारपीट और गाली-ग्लौज की जाती. प्रताड़ना के कारण सुनैना देवी की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम में मौत का कारण भूख की वजह से काडियो रेस्पेट्री सिस्टम का फेल होना बताया गया है. बड़ी आंत, छोटी आंत और पेट खाली था. शरीर में चोट के गंभीर निशान थे. इस मामले में रांची के धुर्वा में रहनेवाली सरिता देवी ने मां सुनैना देवी की मौत के लिए अपने पिता अशोक सिंह के अलावा उनकी भाभी, टिंकू कुमार सिंह उर्फ राकेश रंजन, रविंद्र सिंह और इनकी पत्नी सविता कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
जांच के बाद पर्यवेक्षण में बोकारो के एसपी ने 28 फरवरी 2018 को अशोक सिंह, इनकी भाभी के अलावा टिंकू कुमार सिंह उर्फ राकेश रंजन को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. लेकिन अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. न ही उनके घरों को कुर्क किया गया. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. जबकि रविंद्र सिंह और इनकी पत्नी सविता कुमारी के बिंदु पर जांच चल रही है.
एसपी की रिपोर्ट में हुआ पत्नी और बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने का खुलासा
रांची की सरिता सिंह ने चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर में मां की मौत को लेकर दर्ज कराया था मामला
एसपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अनुसंधान और पर्यवेक्षण के दौरान यह बात सामने आयी है कि अशोक सिंह का अपनी भाभी के साथ गलत संबंध था. इस वजह से अशोक सिंह अपनी पुत्री सरिता देवी और पत्नी सुनैना देवी को भाभी के साथ मिल कर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगा. जब भी सुनैना देवी अपने पति अशोक सिंह का विरोध करती, तो अशोक सिंह और उनकी भाभी मिल कर उनसे मारपीट और गाली गलौज करते. कई-कई दिनों तक सुनैना का खाना-पीना बंद कर दिया जाता था. इस दौरान सरिता की शादी उसके चाचा दिलीप कुमार सिंह ने रांची में करा दी. शादी का सारा खर्च उन्होंने ही उठाया.
पिता अशोक सिंह ने कोई सहयोग नहीं किया. शादी के बाद सरिता अपने ससुराल चली गयी. सुनैना देवी का प्रताड़ना जारी रहा. ताकि वे मर जाये. सुनैना को फिर गांव ले जाकर अशोक सिंह ने छोड़ दिया. तब सरिता इलाज के लिए सुनैना को गांव से रांची के रिम्स लेकर आयी. इसी बीच सरिता को भी किडनी में परेशानी आयी. वह इलाज कराने हैदराबाद चली गयी.
इससे पहले उसने मां को बोकारो में अपने पिता अशोक सिंह के पास पहुंचा दिया. इलाज के बाद सरिता 20-25 दिनों बाद हैदराबाद से वापस आयी. वह बार-बार अपने पति को मां से मिलने के लिए बोकारो भेजती थी, लेकिन सुनैना देवी से अभियुक्तों द्वारा मिलने नहीं दिया जाता था. घटना के दिन 26 नवंबर 2017 को सरिता को जानकारी हुई कि उसकी मां सुनैना को भूखे-प्यासे एक कमरे में बंद रखा गया है. इसके बाद उसने कुछ रिश्तेदारों को सुनैना को देखने के लिए भेजा.
लेकिन टिंकू उर्फ राजेश रंजन ने उन्हें यह कहते हुए मिलने नहीं दिया कि अशोक सिंह और इनकी भाभी द्वारा कमरा खोलने से मना किया गया है. संदेह होने पर सरिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. रात में पुलिस पहुंची लेकिन अभियुक्तों ने पुलिस को भी सुनैना से मिलने नहीं दिया. अगले दिन 27 नवंबर 2017 की सुबह सरिता परिवार के अन्य लोगों के साथ बोकारो पहुंची, तो देखा कि उसकी मां सुनैना देवी की मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement