रांची: झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुमका के एसपी पर चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई किये जाने का स्वागत किया है. श्री मरांडी ने कहा है कि दुमका एसपी पर कार्रवाई से साफ हो गया कि लोकसभा चुनाव में धांधली हुई है.
सत्तारूढ़ दल के इशारे पर व्यापक पैमाने पर धांधली की गयी. पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी ने चुनाव को प्रभावित किया. श्री मरांडी ने कहा कि अगर एसपी दोषी हैं, तो उपायुक्त कैसे बच सकते हैं. उपायुक्त को अब तक नहीं हटाया जाना आश्चर्यजनक है. सरकार उनको बचाने का काम कर रही है.
चुनाव में धांधली के लिए डीसी को उपकृत किया जा रहा है. पुलिस और फोर्स की प्रतिनियुक्ति उपायुक्त और एसपी मिल कर करते हैं. दुमका में चुनावी धांधली की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने और सत्तारूढ़ दल के लिए काम करने वाले अधिकारी चिह्न्ति होने चाहिए. मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति, बूथों की संवेदनशीलता और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति जैसे तमाम पहलुओं की जांच होनी चाहिए.