रांची: भाजपा में झामुमो विधायक साइमन मरांडी और जदयू विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को शामिल कराने की तैयारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार इन्हें भाजपा में शामिल कराने को लेकर बातचीत भी चल रही है.
कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है. लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद इनके मामले में अंतिम फैसला लिया जा सकता है. हालांकि अभी दोनों नेताओं ने भाजपा में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. झामुमो विधायक सह ग्रामीण कार्य मंत्री साइमन मरांडी को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है. हालांकि श्री मरांडी अभी भी झामुमो के विधायक हैं. इधर राजा पीटर भी अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव में राजा पीटर ने खुल कर कार्यकर्ताओं से भाजपा के खूंटी प्रत्याशी कड़िया मुंडा को समर्थन करने की बात कही थी. वहीं दूसरी तरफ झामुमो विधायक साइमन मरांडी ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ बयानबाजी की. हालांकि उन्हें पार्टी से निकलाने पर फैसला नहीं हो सका है.
हेमलाल और विद्युत बनेंगे कड़ी
भाजपा सूत्रों के अनुसार साइमन मरांडी को पार्टी में शामिल कराने को लेकर विधायक हेमलाल मुर्म और विद्युतवरण महतो कड़ी बनेंगे. साइमन मरांडी की कई बार हेमलाल मुमरू से बातचीत भी हो चुकी है. हेमलाल व विद्युत ने झामुमो छोड़ कर भाजपा का दामन थामा है. लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं की व्यस्तता की वजह से बातचीत आगे नहीं बढ़ पायी थी. लोकसभा चुनाव का परिणाम 16 मई को घोषित होने जा रहा है. इसके बाद अंतिम रूप से फैसला लिया जा सकता है.
कार्यकर्ताओं से राय शुमारी के बाद लेंगे फैसला : पीटर
जदयू विधायक राजा पीटर ने कहा कि अभी भाजपा में शामिल होने का फैसला नहीं लिया है. कार्यकर्ताओं से राय शुमारी के बाद ही कोई फैसला लेंगे. लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की भावना को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रत्याशी को समर्थन करने का निर्णय लिया था.