31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भाजपाई कर रहे हैं मोदी कैबिनेट पर मंथन

रांची: लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल आने के बाद प्रदेश कार्यालय में चहल पहल बढ़ गयी है. भाजपा नेता प्रदेश कार्यालय में बैठ कर सरकार का खाखा खींच रहे हैं. इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि कौन नेता केंद्र में मंत्री बनेंगे. झारखंड में चुनाव समाप्त होने के बाद कार्यालय में वीरानी […]

रांची: लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल आने के बाद प्रदेश कार्यालय में चहल पहल बढ़ गयी है. भाजपा नेता प्रदेश कार्यालय में बैठ कर सरकार का खाखा खींच रहे हैं. इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि कौन नेता केंद्र में मंत्री बनेंगे.

झारखंड में चुनाव समाप्त होने के बाद कार्यालय में वीरानी छायी थी. नेता और कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में लौट गये थे. दो दिन बाद मतगणना होना है. इसको लेकर भाजपा के नेता कार्यकर्ता उत्साहित हैं. मंगलवार को भी प्रदेश कार्यालय में नेता और कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ. हॉल में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक रामजी लाल शारदा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक और धर्म जागरण मंच के प्रमुख विजय घोष, भाजपा नेता धनी नाथ साहू, रोहित शारदा, लालू यादव, गौरी शंकर, लक्ष्मी कांत दीक्षित बैठ कर सीटों का आकलन कर रहे हैं. सभी को बीच में रोकते हुए भाजपा नेता धनी नाथ साहू कहते हैं कि नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया, अकेले अपने दम पर केंद्र में सरकार बना सकते हैं. मोदी लहर का नतीजा है कि झारखंड समेत देश भर में भाजपा परचम लहरा रही है. देश के सभी प्रमुख चैनलों की ओर से प्रसारित एग्जिट पोल का दावा है कि केंद्र में भाजपा की सरकार बन रही है. यह एग्जिट पोल नहीं हकीकत है.

रोहित शारदा कहते हैं कि यह बात पुरानी हो गयी. अब ये बतायें कि प्रदेश का कौन नेता केंद्र में मंत्री बनेगा. इस पर श्री साहू तपाक से कहा कड़िया मुंडा और सुदर्शन भगत का अच्छा चांस है. हमको लगता है कि कड़िया मुंडा को लोकसभा का स्पीकर बनाया जायेगा. वहीं सुदर्शन भगत को मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा. थोड़ी देर तक बात सुनने के बाद सुदर्शन भगत हॉल से उठ कर पीछे रूम में चले जाते हैं. इधर बातचीत का दौर जारी है. संघ के प्रचारक विजय घोष कहते है कि कार्यकर्ताओं के मेहनत का फल मिलेगा. अब असली परीक्षा विधानसभा चुनाव में होगी. श्री साहू अपने को नहीं रोक पाते हैं और कहते है कि विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को सीएम का नाम घोषित कर चुनाव लड़ना चाहिए. तभी लोगों का समर्थन मिलेगा. श्री घोष ने धर्म जागरण मंच के लालू यादव की चलने का इशारा करते हुए कहते हैं कि चलिए अभी बहुत काम है. सर संघ चालक मोहन भागवत सात से नौ जून को नागपुर में धर्म जागरण मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. रामजी लाल शारदा कहते हुए उठते हैं कि जाइये अब जश्न की तैयारी कीजिये.

अपने-अपने क्षेत्र में लौटे प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में लौट गये हैं. चतरा संसदीय सीट के प्रत्याशी सुनील सिंह, लोहरदगा प्रत्याशी सुदर्शन भी मंगलवार को रांची से वापस लौट गये. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय भी गिरिडीह चले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें