गढ़वा : वैष्णव बस के मालिक प्रदीप तिवारी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी नीतू तिवारी के बयान पर गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. थाना कांड संख्या 196/14 में पुलिस ने तीन नामजद एवं छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. इसमें बनपुरवा निवासी मुखिया पति अरुण दुबे, उसी गांव के चुनमुन दुबे एवं चैनपुर थाना के पूर्वडीहा निवासी सोनू दुबे के नाम शामिल हैं.
पुलिस ने सोनू दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी के अनुसार उपरोक्त तीनों अभियुक्तों ने छह अन्य लोगों के साथ मिल कर प्रदीप तिवारी की हत्या की है. प्राथमिकी में कहा गया है कि ये सभी लोग जेल में बंद चर्चित अपराधी विकास दुबे गिरोह के लिए काम करते हैं.