एक करोड़ की क्षति
लोहरदगा : जिले के किस्को थानान्तर्गत हिंडालको कंपनी के पाखर पी-1 माइंस 8438 में बीती रात उग्रवादियों ने कंपनी के दो डंपर, एक जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर तथा एक कम्प्रेशर मशीन को आग के हवाले कर दिया. इससे कंपनी को लगभग एक करोड़ रुपये की क्षति हुई. इस माइंस क्षेत्र में मनोज साहू एवं राजू गुप्ता द्वारा रेजिंग का कार्य कराया जा रहा था. उग्रवादियों द्वारा घटनास्थल में मौजूद मजदूरों को चेतावनी देकर भगा दिया. जिस समय उग्रवादी वहां पहुंचे, वहां काम कर रहे 8-10 मजदूर मौजूद थे.
उन्हें उग्रवादियों द्वारा डरा-धमका कर भगा दिया. उग्रवादियों द्वारा गाड़ी एवं मशीन को वहां रखे जलावन लकड़ी को ढेर कर जलाया गया, जिससे सभी मशीनें पूरी तरह जल गयीं. उग्रवादी ठेकेदारी प्रथा का विरोध कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद किस्को थाना अंचल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्र घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिये. उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस उग्रवादियों द्वारा साटा गया पोस्टर अपने साथ ले आयी. मंगलवार दोपहर तक जलाये गये मशीनों से धुआं उठ रहा था. इस घटना के बाद बॉक्साइट खनन का काम ठप पड़ गया. क्षेत्र में खौफ का माहौल देखा जा रहा है.