कोडरमा : थाना क्षेत्र के खरकोट्टा स्थित नया पुल के समीप सोमवार की रात दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लुटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी से 49 हजार नकद, तीन मोबाइल व मोटरसाइकिल लूट लिए. जिले में इस तरह की लूटपाट की घटनाएं लगातार होने से लोगों में रोष है. कोडरमा थाना में दिये आवेदन में स्वर्ण व्यवसायी दिनेश कुमार सोनी (निवासी जलवाबाद) ने कहा कि बीती रात वे अपने दो भांजे के साथ बगड़ो स्थित सोने चांदी की दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे.
नया पुल के पास पहले से ही चार लोग खड़े थे. उक्त लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल (जेएच-12डी-8767) को रुकवाया. लुटेरों ने उनके पास से 47 हजार नकद व मोबाइल लूट लिये. इसके बाद उनके भांजे के पास से दो हजार व दोनों के मोबाइल लूट लिए. सभी लुटेरे हथियार से लैस थे.
घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये. उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही तिलैया शहर में दो लुटेरों ने फल व्यवसायी के कर्मियों से दो लाख सात हजार रुपये लूट लिए थे.