मांडर: थाना क्षेत्र के तिगोई अंबाटोली गांव में रविवार की रात 11 वर्षीया एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर गांव के ही राजेंद्र उरांव के खिलाफ सोमवार को मांडर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद आरोपी फरार है़.
प्राथमिकी के अनुसार, घटना रात करीब 9:30 बजे की है़ रविवार की शाम बच्ची (पीड़िता) अपने परिजनों के साथ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. वहीं रात आठ बजे राजेंद्र उरांव पहुंचा. राजेंद्र ने बच्ची के साथ उसकी एक सहेली व उसकी तीन वर्षीया बहन को मिठाई खिलाने के बहाने मोटरसाइकिल से चटवल करगे होते हुए करमदहा तालाब के पास ले गया.
सड़क किनारे उसने मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और उसकी सहेली व बहन को वहीं छोड़ पीड़िता को खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इधर, बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण उनकी खोजबीन में जुट गये. इसी बीच किसी ने बताया कि उसने बच्चियों को राजेंद्र के साथ मोटरसाइकिल से जाते हुए देखा था. खोजबीन में तीनों बच्चियां करमदाहा तालाब के निकट रोती हुई मिली़ लोगों को आता देख राजेंद्र उरांव उन्हें वहीं छोड़ फरार हो गया. राजेंद्र उरांव पेशे से चालक है और गांव के निकट ही एक ईंट भट्ठे में उसका ट्रक चलता है.