31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगा

रांची: झारखंड मुक्ति मोरचा विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर उम्मीदवार देगा. पार्टी विधानसभा चुनाव से पूर्व किसी से कोई गंठबंधन नहीं करने के मूड में है. पार्टी की शुक्रवार को हुई केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति बनी. बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य और प्रवक्ता विनोद […]

रांची: झारखंड मुक्ति मोरचा विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर उम्मीदवार देगा. पार्टी विधानसभा चुनाव से पूर्व किसी से कोई गंठबंधन नहीं करने के मूड में है. पार्टी की शुक्रवार को हुई केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति बनी. बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया : विधायकों और कार्यकर्ताओं ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की है.

हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. केंद्रीय नेतृत्व समय और परिस्थिति को ध्यान में रख कर अंतिम फैसला करेगा. पार्टी राज्य के विकास को लेकर कुरबानी देने को तैयार है.

बैठक में मंत्री पर से बरखास्त साइमन मरांडी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. साइमन पर कार्रवाई करने का मामला पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन पर छोड़ दिया गया है. सुप्रीयो भट्टाचार्य ने बताया : साइमन मरांडी की ओर से भेजा गया जवाब शिबू सोरेन के पास भेज दिया गया है.

पार्टी अध्यक्ष ही फैसला करेंगे. पार्टी की परंपरा रही है कि वह किसी विधायक को नहीं निकालती. जो खुद पार्टी छोड़ कर जाना चाहते हैं, उन्हें रोका नहीं जाता. साइमन मरांडी ने अकील अख्तर और हिमांशु शेखर पर जो आरोप लगाये हैं, पार्टी उसकी जांच को तैयार है. जांच एनआइए और भारत सरकार की किसी अन्य एजेंसी से करायी जा सकती है. जांच में सारा मामला साफ हो जायेगा. इधर, सूत्रों के अनुसार, पार्टी साइमन मरांडी के मामले को फंसा कर रखना चाहती है, ताकि वह खुल कर निर्णय नहीं ले सकें.

महाधिवेशन के लिए मांगा जायेगा समय : सुप्रीयो भट्टाचार्य ने बताया : झामुमो को अगस्त से पहले महाधिवेशन करना है. पर झामुमो विधानसभा चुनाव के बाद महाधिवेशन करना चाहता है. पार्टी का मानना है कि लोकसभा चुनाव के बाद मॉनसून शुरू हो जायेगा. इसके बाद कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायेंगे. इसलिए महाधिवेशन आयोजित करने के लिए पार्टी को छह से आठ माह का समय दिया जाये. इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा : बैठक में लोकसभा चुनाव की भी समीक्षा की गयी. इसमें यह बात उभर कर आयी कि पार्टी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. झामुमो समेत गंठबंधन दल के प्रत्याशी अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. भाजपा को निराशा ही हाथ लगेगी. पार्टी प्रवक्त विनोद पांडेय ने कहा : सरकार पर किसी प्रकार का कोई संकट नहीं है. सरकार स्थिर है. इसके पास बहुमत है. फ्लोर टेस्ट में की सरकार बहुमत साबित कर देगी.

कांग्रेस भी मूड में
सात मई को प्रभात खबर के साथ बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा था : हमने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. हम सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. जिलाध्यक्षों को प्रत्याशियों की सूची तैयार करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें