रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने पर सहमति दे दी है. पारा शिक्षकों के मानदेय में प्रतिमाह 1140 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.
मुख्यमंत्री की सहमति के बाद अब इससे संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा. वहां से प्रस्ताव पास होने के बाद इसे लागू किया जायेगा.
शिक्षा मंत्री ने की थी घोषणा
राज्य में लगभग 80,000 पारा शिक्षकों को मानदेय बढ़ोतरी से लाभ मिलेगा. बताया जाता है कि शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने पारा शिक्षकों के मानदेय में प्रति माह 5000 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी. इससे संबंधित संचिका भी बढ़ी, पर वित्त विभाग की आपत्ति के बाद लौट गयी थी