22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में है चाईबासा वज्रगृह

चाईबासा : सिंहभूम संसदीय सीट से खड़े उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो चुकी है, जिसे चाईबासा महिला कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. यहां 24 घंटे सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे हैं और पूरे क्षेत्र […]

चाईबासा : सिंहभूम संसदीय सीट से खड़े उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो चुकी है, जिसे चाईबासा महिला कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. यहां 24 घंटे सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे हैं और पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. यहां नाइट विजन वाले तीन कैमरे भी लगाये गये है. जिसमें 24 घंटे स्ट्रांग रूम के बाहर की गतिविधि रिकार्ड की जा रही है. सुरक्षा कर्मियों के साथ स्ट्रांग रूम में आने वाले सभी लोगों के लिये लॉगबुक मेंटेन करना अनिवार्य है.

कैसा है सुरक्षा घेरा : स्ट्रांग रूम में पहला सुरक्षा घेरा सीआरपीएफ 174 बटालियन के जिम्मे है. यहां एक कंपनी सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान तैनात हैं. दूसरा घेरा जिला पुलिस का है. इसके लिये दो अफसरों के साथ 25 सशस्त्र जवान तैनात हैं. तीसरा घेरे में पुलिस के 25 जवान तैनात हैं. संसदीय सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्ट्रांग रूम में अलग-अलग कमरे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें