गुमला : जिले के कई क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बना व कई जघन्य कांडों का अभियुक्त पीएलएफआइ के एरिया कमांडर गुरु गुलाब खत्री उर्फ गुलाब गोप(19) व संगठन के सक्रिय सदस्य 14 वर्षीय विनय गोप को सोमवार को पुलिस ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. थाना परिसर में आहूत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि दोनो उग्रवादियों की गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि है.
साथ ही दोनों की गिरफ्तारी के बाद जनता ने राहत की सांस ली है. श्री टुटी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर गुलाब खत्री व विनय गोप जोराग ग्राम अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने वाला है.
इसी सूचना पर एएसपी पवन कुमार सिंह, डीएसपी कैलाश करमाली, दीपक पांडेय, इंस्पेक्टर व रायडीह, गुमला के थाना प्रभारी नेतृत्व में टीम का गठन कर सीआरपीएफ 218 बटालियन के साझा छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम में दोनों उग्रवादियों के पास से एक देशी कट्टा, 13 गोली, मोबाइल, सिम कार्ड, नगद दो हजार रूपये,पीएलएफआई का लेटर पैड आदि बरामद किया है साथ ही पुलिस ने दोनों उग्रवादियों की निशानदेही पर जोराग ग्राम में संचालित पीएलएफआइ कैंप में छापामारी की. लेकिन कैंप में चार से पांच उपस्थित उग्रवादी पुलिस की आने की सूचना मिलने पर भाग खड़े हुए.
श्री टुटी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पुलिस को दोनों उग्रवादियों ने क ई महत्वपूर्ण सुराग दिये है साथ ही उग्रवादियों ने दस्ता के अन्य सदस्यों सहित कई सफेदपोश सहयोगियों के नाम भी बताये है.