घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कारखाना में ए शिफ्ट ड्यूटी की समाप्ति के बाद कारखाना से निकल रहे दो नॉमनियों को ढ़ाई किलो तांबा के साथ पकड़ाये आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. आरोपियों के विरुद्ध घाटशिला थाना में कांड संख्या 44/14, दिनांक 11 मई 14,भादवि की धारा 379 और 411 के तहत मामला दर्ज हुआ है. रवींद्र कुमार सिंह के बयान पर घाटशिला थाना में कंपनी के दो नॉमनियों गौतम बेहरा और समीर दत्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.
आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे ड्यूटी समाप्ति के बाद घर जाने के दौरान कारखाना से ढ़ाई किलो तांबा लेकर निकल रहे थे. सुरक्षा कर्मियों के सुपरवाइजर ने नियमित जांच के दौरान दोनों नॉमनियों को तांबा के साथ रंगे हाथ पकड़ा और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.