इचाक : थाना क्षेत्र के एनएच-33 पथ पर बोंगा पेट्रोल पंप के पास बाराती बस व ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में चालक समेत डेढ़ दर्जन बाराती घायल हो गये. घटना शाम करीब साढ़े चार बजे घटी.
कैसे घटी घटना : महारानी बस (बीआर2एम /6151) गया से टाटीसिलवे लौट रही थी. इसी बीच बोंगा पेट्रोल पंप के पास बस व ट्रक (जेएच02टी/4371) में टक्कर हो गयी. ट्रक कोयला लोड कर बिहार की ओर जा रहा था. घटना में ट्रक चालक राजेश कुमार यादव (पिता कुलदीप यादव) बेलकुंडा बिहार समेत बस पर सवार करीब डेढ़ दर्जन बाराती घायल हो गये. घायलों में रंजीत कुमार, अमित पांडेय, इबरार आलम, प्रयाग मिस्त्री, भागीरथ शर्मा, जीतेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, रमेश यादव, दिनेश शर्मा, रमेश शर्मा शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रांची ले गये. ट्रक चालक राजेश यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इचाक थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर वाहनों को कब्जे में ले लिया.