रजरप्पा : सोमवार को निजी कार्यक्रम को लेकर रजरप्पा पहुंचे कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने पत्रकारों से कहा कि कोयला तस्करी की जांच सीबीआइ से करायी जाये. पुलिस विभाग द्वारा तस्करी की जांच निगरानी विभाग को सौंपा गया है, वह काफी नहीं है. जब तक तस्करी की जांच सीबीआइ से नहीं होगी, तब तक वे इसकी मांग करते रहेंगे.
उन्होंने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि यह अफवाह है. कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर दो बार विश्वास कर टिकट दिया है और हमारी जीत भी हुई है. वे वीआइपी गेस्ट हाउस में कुछ देर ठहरे. इसके बाद वे बस से रवाना हो गये. श्री साव मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की और नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. वह निजी समारोह में शामिल होने के लिए भुरकुंडा से बस से आये थे.