गुमला (झारखंड): झारखंड के गुमला जिले में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के कमांडर के साथ-साथ सुरक्षा बलों ने कल उसके फायरिंग दस्ते के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया था. यह जानकारी पुलिस ने आज दी.
नक्सल संगठन पीएलएफआई के फायरिंग दस्ते के सदस्य विनय गोप को संगठन के कमांडर गुलाब खत्री के साथ गिरफ्तार किया गया था पर पुलिस ने सिर्फ खत्री की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी.
पुलिस अधीक्षक भीमसेन तूती ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों ने कल जोराग के जंगलों में खत्री के साथ विनय गोप को भी गिरफ्तार किया था.’’ तूती ने कहा कि खत्री के खिलाफ जिले में हत्या और जबरन वसूली के 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.