23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख लेवी नहीं देने पर हुई थी इंजीनियर व मुंशी की हत्या

पिस्कानगड़ी/रांची : पीएलएफआइ उग्रवादियों ने एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी से पांच लाख रुपये की लेवी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर नगड़ी थाना के चेटे गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर कार्य करा रहे एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर विशाल साल्वे और मुंशी प्रह्लाद राठौर की हत्या कर दी. विशाल के चचेरे छोटे भाई संदीप दिगंबर राव […]

पिस्कानगड़ी/रांची : पीएलएफआइ उग्रवादियों ने एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी से पांच लाख रुपये की लेवी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर नगड़ी थाना के चेटे गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर कार्य करा रहे एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर विशाल साल्वे और मुंशी प्रह्लाद राठौर की हत्या कर दी. विशाल के चचेरे छोटे भाई संदीप दिगंबर राव साल्वे ने यह खुलासा किया है.

उसने बताया कि तीन दिन पूर्व ही पांच लाख रुपये उग्रवादियों द्वारा मांगे जाने की चर्चा विशाल ने की थी. इस मामले में संदीप दिगंबर और मुंशी प्रह्लाद राठौर के साले महेश राठौर ने अज्ञात अपराधियों पर नगड़ी थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन रिम्स से शव ले गये. नगड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम और एसआइटी का गठन किया गया है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधी पकड़े जायेंगे.

शुक्रवार को नगड़ी में उग्रवादियों ने दिया था वारदात को अंजाम
परिजनों की शिकायत पर नगड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज
परिजनों का आरोप
एमडी नहीं करना चाहते हैं सहयोग, बहाने बना रहे
संदीप दिगंबर, महेश राठौर व उनके परिजनों ने घटना के बाद कंपनी के एमडी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. कहा कि कंपनी के एमडी हेमंत रेड्डी ने उनलोगों से मिलने से इनकार कर दिया. कहा कि अभी वे बीमार हैं और बेंगलुरु के एक अस्पताल में आइसीयू में भर्ती हैं. परिजनों का कहना है कि एमडी बहाने बना रहे हैं और कोई सहयोग करना नहीं चाहते हैं. मृतक के परिजनों ने कंपनी से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें