31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी : दामोदर में डूबे सेल्फी ले रहे बीआइटी के दो छात्र

सिंदरी : बीआइटी सिंदरी के दो छात्रों की गुरुवार को दामोदर नदी में डूबने से मौत हो गयी, जबकि एक छात्र को बचा लिया गया. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. मृत छात्र अंकित राज (20) व मंजर इरफान (22) के परिजन पीएमसीएच पहुंच गये हैं. अंकित चास […]

सिंदरी : बीआइटी सिंदरी के दो छात्रों की गुरुवार को दामोदर नदी में डूबने से मौत हो गयी, जबकि एक छात्र को बचा लिया गया. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. मृत छात्र अंकित राज (20) व मंजर इरफान (22) के परिजन पीएमसीएच पहुंच गये हैं.
अंकित चास मिश्रा कॉलोनी व मंजर गोमो सीक लाइन कॉलोनी के रहनेवाले थे. दोनों मेटलर्जी विभाग के थर्ड इयर के छात्र थे.
सेल्फी लेने के दौरान गिर पड़े : गुरुवार को महावीर जयंती को लेकर संस्थान बंद था. बीआइटी के छह छात्र एक साथ दामोदर नदी गौशाला सिंह बस्ती घाट नहाने के लिए गये. वहां कपड़ा आदि ऊपर में रख कर ग्रुप में सेल्फी लेने लगे. इसी दौरान अंकित शेखर (21) वर्ष एवं मंजर इरफान (22) घाट के गड्ढे में गिर गये. वहां पानी का बहाव काफी तेज था.
दोनों डूबने लगे. यह देख आशीष आदित्य नामक छात्र भी दोनों को बचाने के लिए कूद गये. लेकिन वह भी बहने लगा. यह देख शेष तीन छात्रों ने किसी तरह आशीष को निकाला और आकर संस्थान में इसकी जानकारी दी. आशीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, स्थानीय ग्रामीणों को भी इसकी सूचना मिली तो नदी की ओर गये और अंकित व मंजर को निकाला, लेकिन दोनों की जान जा चुकी थी.
बाहर रखे मोबाइल से लोगों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. उसके बाद गौशाला पुलिस घटनास्थल पहुंची. दोनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला लागाया गया. वहां के डॉक्टर नासरीन परवीन ने मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें