रांची: आइएसएम (धनबाद) के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शनिवार को दोपहर 1.45 बजे रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री राजेंद्र सिंह, गीताश्री उरांव, प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार, गृह सचिव एनएन पांडे ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
दोपहर 2.05 बजे राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से धनबाद रवाना हो गये. वहीं दूसरे हेलीकॉप्टर पर मंत्री गीताश्री उरांव व अधिकारी गये. तीसरे हेलीकॉप्टर पर प्रभारी मुख्य सचिव, डीजीपी व गृह सचिव गये. मंत्री राजेंद्र सिंह एयरपोर्ट से वापस लौट गये. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति शाम 5.45 बजे रांची पहुंचे और शाम 6.00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए.
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुबह से ही सुरक्षा चाक -चौबंद थी. पुराने टर्मिनल बिल्डिंग के आसपास लोगों की सघन जांच की जा रही थी. वीआइपी गेट से अंदर वाहनों की जांच की जा रही थी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुराने टर्मिनल भवन से राज्यपाल, राजेंद्र सिंह, गीताश्री उरांव सहित अन्य गण्यमान्य लोग अंदर गये. टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर श्वान दस्ता, जिला पुलिस व रैफ के जवानों की तैनाती की गयी थी. एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक हर दस कदम पर पुलिस के जवान तैनात थे.
कौन कब आया
उपायुक्त दोपहर 12.00 बजे टर्मिनल बिल्डिंग पहुंचे, 12.12 बजे आपात स्थित के लिए राष्ट्रपति का काफिला टर्मिनल बिल्डिंग के पास कतारबद्ध होकर लगा, 12.20 बजे एसपी, 1.05 बजे डीजीपी, 1.07 बजे गृह सचिव, 1.10 बजे प्रभारी मुख्य सचिव, 1.11 बजे मंत्री राजेंद्र सिंह, 1.14 बजे राज्यपाल, 1.35 बजे मंत्री गीताश्री उरांव, 1.44 बजे 23 इनफेंट्री डिवीजन के आर्मी जेनरल राजीव एडवडस पहुंचे.