रांची: डीजीपी राजीव कुमार ने राज्य के पांच जिलों धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग व रामगढ़ से हो रहे कोयले के अवैध उत्खनन और इसके कारोबार की जांच का आदेश दिया है. गत नौ मई को पुलिस मुख्यालय द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.
आदेश के साथ सभी एसपी को प्रभात खबर में गत चार, पांच, छह व सात मई को छपी खबर की फोटो कॉपी भी भेजी गयी है. कहा गया है कि रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी किये जाने और इसमें पुलिस पदाधिकारियों की संलिप्तता की बात कही गयी है. मुख्यालय ने पांचों जिलों के एसपी से कहा है कि वह पूरे मामले की जांच कर अलग-अलग रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजें.
निगरानी कर रहा एसपी की भूमिका की जांच
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर निगरानी ब्यूरो ने पांच जिलों में चल रहे कोयला चोरी की जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने जिस आवेदन पर जांच का आदेश दिया है, उसमें तीन जिलों के एसपी की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं. तीनों जिलों के एसपी पर आरोप है कि वह अवैध कोयले के कारोबार में शामिल हैं. आवेदन में पुलिस विभाग में उच्च पद से सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ-साथ उनके करीबियों पर भी अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप है. निगरानी के अधिकारी इसकी भी जांच करेंगे.