बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिमराढाब में शुक्रवार की शाम बच्चों के खेल-खेल में एक महिला की जमकर पिटाई हुई है. बताया जाता है कि पप्पू यादव का दस वर्षीय पुत्र विजय कुमार व भागीरथ यादव का बारह वर्षीय पुत्र राजेश कुमार घर के आंगन में खेल रहा था. इस दौरान दोनों बच्चे आपस में भिड़ गये.
इसी बीच भागीरथ यादव ने विजय कुमार को चाटा जड़ दिया. बचाव करने आयी संतोषी देवी ने विरोध जताया तो भागीरथ यादव व कबलेखा देवी ने संतोषी देवी को लात-घूसों से मारकर अधमरा कर दिया. बेहोशी की हालत में इलाज के लिए महिला को बेंगाबाद के एक प्राइवेट क्लिनिक में भरती कराया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की जानकारी बेंगाबाद थाना पुलिस को दे दी गयी है.