रांची : कोकर तिरिल बस्ती निवासी युवती की जलने से हुई मौत के मामले में शनिवार को पुलिस ने अजय से पूछताछ की. लेकिन उसने युवती से घटना के दिन मिलने और हत्या में शामिल होने की बात से इंकार किया है. कहा कि उसे पुलिस के जरिये युवती की मौत की जानकारी मिली थी. […]
रांची : कोकर तिरिल बस्ती निवासी युवती की जलने से हुई मौत के मामले में शनिवार को पुलिस ने अजय से पूछताछ की. लेकिन उसने युवती से घटना के दिन मिलने और हत्या में शामिल होने की बात से इंकार किया है. कहा कि उसे पुलिस के जरिये युवती की मौत की जानकारी मिली थी. हालांकि, पुलिस की नजर में अजय की गतिविधियां संदिग्ध है. क्योंकि घटना के दिन उसके मोबाइल का लोकेशन घटना स्थल के समीप था. वहीं युवती अजय को 22 मार्च की सुबह से फोन कर रही थी.
पुलिस के अनुसार अजय का युवती से संबंध था. वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. जबकि युवती उससे शादी करना चाहती थी. जांच में यह बात सामने आयी है कि घटना से पहले सुबह में जब युवती अजय को फोन कर रही थी, तब वह नाम बदल कर उससे बात कर रहा था. हालांकि पुलिस को इस बात भी आशंका है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि अजय से किसी बात पर विवाद होने पर युवती ने खुद आग लगा कर आत्महत्या कर ली. इसलिए पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मृतका की सहेली से भी की गयी पूछताछ : दूसरी तरफ पुलिस ने मामले में मृतका की एक सहेली से भी पूछताछ की. उसने बताया कि मृतका से उसकी बात करीब चार बजे फोन पर हुई थी. उसने बताया कि वह अजय से मिलने हटिया जा रही है. हटिया जाने के बाद करीब छह बजे उसने अपनी सहेली को दोबारा फोन किया था. जबकि अजय ने शाम को युवती से मिलने की बात से इंकार किया है. उसने बताया कि वह शाम को अपने दोस्तों के साथ बालीबॉल खेल रहा था.
इधर युवती का शव जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के प्रगति नगर से 23 मार्च को बरामद होने से पहले उसके परिजनों ने 22 मार्च को युवती का राजभवन के समीप से चार अपराधियों द्वारा अपहरण किये जाने को लेकर सदर थाना में जो प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस केस की जांच में पुलिस को युवती का अपहरण किये जाने से संबंधित तथ्य तकनीकी जांच और पूछताछ में सामने नहीं आया है. क्योंकि युवती के मोबाइल का लोकेशन राजभवन के पास का नहीं था.