रांची: सुरक्षा बलों ने झारखंड में लातेहार जिले के जंगलों में कथित रुप से नक्सलियों द्वारा लगाये गये दो आईईडी बरामद किए हैं.अधिकारियों ने बताया कि जिले के हेहरंज-पांकी रोड और हेहरंज इलाके में सीआरपीएफ कमान के तहत गश्त के दौरान एक संयुक्त दस्ते ने दो आईईडी का पता लगाया.
उन्होंने बताया कि बाद में सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया. इस आईईडी में से एक का वजन 30 और दूसरे का वजन 60 किलोग्राम था. उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि सुरक्षा बलों को लक्ष्य बनाने के लिए माओवादियों ने वहां बम छिपाए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके की सडकों को बारुदी सुरंग से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.