रांची: हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ विपक्ष मोरचा खोलेगा. सत्ता पक्ष के विधायकों के पाला बदलने के बाद संकट में घिरी सरकार पर हमला बोलने की तैयारी है. 16 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद विपक्ष का अभियान तेज पकड़ेगा.
फिलहाल झाविमो ने मोरचा खोल दिया है. झाविमो हेमंत सोरेन सरकार के आंकड़े का खेल बिगाड़ने के लिए विपक्ष की भाजपा, आजसू सहित दूसरे दलों से भी बात करेगा. राज्यपाल से मिल कर विपक्ष सदन का विशेष सत्र बुलाने की मांग करेगा. विपक्ष की नजर सत्ता पक्ष के विक्षुब्ध विधायकों पर भी होगी. वहीं झाविमो ने अपने निलंबित विधायक निजामुद्दीन अंसारी को पाले में लाने के लिए शर्त भी रख दी है. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि अगर निजामुद्दीन सरकार गिराने में साथ देते हैं, तो पार्टी उन्हें स्वीकार कर लेगी.
सरकार गिराने के लिए भाजपा-आजसू से भी होगी बात : झाविमो
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि कांग्रेस गैर कानूनी काम करवाने के लिए सरकार को समर्थन दे रही है. जिस उद्देश्य से सरकार का गठन किया गया था, वह पूरा हो गया. यह सरकार लोकसभा चुनाव का खर्च निकालने के लिए बनी थी. लेकिन अब हेमंत सोरेन सरकार विधानसभा चुनाव का भी खर्च निकालने में लग गयी है. श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि यह सरकार क्यों चल रही है. कांग्रेस आम लोगों को मूर्ख बना रही है. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने के लिए झाविमो विपक्ष को एकजुट करेगा. इसके लिए भाजपा, आजसू और दूसरे विधायकों से संपर्क किया जायेगा. सरकार का चलना अब राज्य हित में नहीं है. सरकार से सत्ता पक्ष के विधायकों का ही भरोसा खत्म हो गया है. इस सरकार को हटाने के लिए झाविमो हर लोक तांत्रिक कदम उठायेगा.
16 के बाद खुद गिर जायेगी सरकार : भाजपा
भाजपा विधायक रघुवर दास ने कहा है कि 16 मई के बाद हेमंत सरकार स्वत: गिर जायेगी. इसको गिराने के लिए किसी को जोर लगाने की जरूरत नहीं है. 16 के बाद देश की राजनीति बदलेगी. जिसमें झारखंड भी शामिल है. झारखंड की राजनीति दशा-दिशा भी बदल जायेगी. हेमंत सोरेन सरकार को राज्य की जनता बरदाश्त करने के लिए तैयार नहीं है. सरकार को अपने कर्मो की सजा मिलेगी. इस सरकार ने राज्य को लूटने का काम किया है. पूरे राज्य में शासन का आतंक कायम है. ऐसे में इस सरकार के समर्थन में कोई नहीं है.