रांची : पुलिस के सामने 2020 के लिए सबसे बड़ी चुनाैती साइबर अपराध और आतंकवाद है. इससे निपटने के क्या-क्या उपाय किये जा रहे हैं और क्या-क्या उपाय किये जाने चाहिए, इसको लेकर दिल्ली में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस की ओर से 14 और 15 मार्च को कांफ्रेंस आयोजित की गयी है. इस कांफ्रेंस में साइबर क्राइम पर नकेल कैसे कसा जाये, इसको लेकर झारखंड पुलिस के अधिकारी अपनी जानकारी साझा करेंगे. झारखंड पुलिस की ओर से सीआइडी के एडीजी प्रशांत कुमार सिंह और आइजी मानवाधिकार सह साइबर मामले के नोडल आॅफिसर नवीन कुमार सिंह शामिल होंगे.
Advertisement
साइबर क्राइम व आतंकवाद से निपटने पर मंथन करेंगे पुलिस अफसर
रांची : पुलिस के सामने 2020 के लिए सबसे बड़ी चुनाैती साइबर अपराध और आतंकवाद है. इससे निपटने के क्या-क्या उपाय किये जा रहे हैं और क्या-क्या उपाय किये जाने चाहिए, इसको लेकर दिल्ली में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस की ओर से 14 और 15 मार्च को कांफ्रेंस आयोजित की गयी है. इस […]
पुलिस के लिए चुनौती 2020 : दिल्ली में दो दिवसीय सेमिनार 14 और 15 मार्च को होगा
साइबर अपराध पर कस रहा नकेल
एक अक्टूबर 2017 से 27 फरवरी 2018 तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो झारखंड पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस पर सीआइडी और पुलिस मुख्यालय के स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है.
कुल मामले : 172
निष्पादित मामले : 67
गिरफ्तार अभियुक्त : 369
कुल नगद बरामदगी : 38 लाख रुपये
बंद कराये गये सिम की संख्या : 1845
सिम बंद कराने के लिए भेजा गया आवेदन : 2344
कितने सिम की निगरानी की जा रही है : 480
सिम के आधार पर पकड़े गये अभियुक्त : 15
फरार अभियुक्त की संख्या : 220
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
झारखंड पुलिस ने पिछले दिनों कैंपेन चलाया था. लोगों को साइबर अपराधियों से बचाव के लिए पंपलेट बांटा गया. न्यूज पेपर, रेडियो और टीवी आदि में विज्ञापन प्रसारित करा लोगों को जागरूक किया गया.
जिलावार साइबर अपराध की स्थिति
जिला कांड निष्पादित मामले गिरफ्तारी फरार बंद कराये गये सिम दुकानदार पर कार्रवाई
धनबाद 09 06 15 23 12 02
जामताड़ा 55 07 146 50 1805 07
गिरिडीह 27 29 93 66 00 02
दुमका 12 04 18 17 15 00
देवघर 56 21 87 64 76 03
बरामदगी
मोबाइल : 617, सिम : 854, मोटरसाइकिल : 85, एटीएम/डेबिट कार्ड : 132, पासबुक : 145, चेक बुक : 16, पेन कार्ड : 10,आधार कार्ड : 21, चार पहिया वाहन : 10, वाशिंग मशीन : 02, वोटर कार्ड : 02, शॉपिंग कार्ड : 04, स्कूटी : 02, लैपटॉप : 06, पेन ड्राइव : 04, फ्रिज : 04, एलइडी टीवी : 06, कार्ड रीडर : 01, प्रिंटर : 01, कुकर : 01, मिक्सर : 01, म्यूजिक सिस्टम : 01, पीओएस मशीन : एक.
महत्वपूर्ण केस
रांची के डोरंडा निवासी रवि बाम्भा के केस में रांची साइबर थाना ने कार्रवाई करते हुए रूहूल मन्ना (हेसाबी, अमडंडा जिला 24 परगना उतरी, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया. रवि को 2,85,000 (दो लाख पचासी हजार) रुपये कोर्ट के स्तर से वापस कराया गया.
रांची के साइबर थाना कांड संख्या 15/16 में एके राय की शिकायत पर आशीष कुमार चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. साथ ही उसका 59 लाख रुपये फ्रिज किया गया.
सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में रांची साइबर पुलिस ने समीर कुल्लू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. वह अभी जमानत पर हैं.
इस वर्ष राज्य के विभिन्न थाना से प्राप्त शिकायत पर कुल 23,049 रुपये पीड़ितों के खाते में वापस कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement