रांची: सदर थाना क्षेत्र बड़गाईं पहाड़ के नीचे गुरुवार की रात पानी की बोतल के विवाद पर अपराधियों ने बड़गाईं निवासी मनोज लिंडा (12 वर्ष) पर गोली चला दी. बालक के पेट में गोली का एक छर्रा लगा है.
उसे रिम्स में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मनोज के अनुसार वह एक बोतल पानी लेकर बकरी चराने पहाड़ के नीचे गया था.
वहां लाला नामक व्यक्ति व कुछ लोगों के साथ बैठा था. लाला ने मनोज उससे पानी पीने के लिए बोतल लिया. मनोज ने जब बोतल वापस मांगा, तब लाला ने कमर से हथियार निकाला और इधर-उधर फायरिंग करने लगा. फायरिंग से गोली का एक छर्रा उसके पेट में लगी. काफी देर तक मनोज पहाड़ के नीचे तड़पता रहा. बाद में परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तब सभी दौड़े हुए आये और उसे लेकर रिम्मस पहुंचे. परिजनों के अनुसार लाला अपराधी है.