नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को दुमका में विभिन्न चचरें के बिशपों और पादरियों से लोकसभा चुनावों में समर्थन की एक तरह से अपील करने के लिए चेतावनी देकर छोड दिया और भविष्य में सावधानी बरतने को कहा. कारण बताओ नोटिस पर मरांडी के जवाब से संतुष्ट न न होते हुए आयोग ने उन्हें चेतावनी दी और भविष्य में सावधानी बरतने की सलाह दी.
चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट और झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक नेता की शिकायत के आधार पर झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के नेता मरांडी को 28 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस दिया था और उनसे 30 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था.
नोटिस में कहा गया था कि आयोग को झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट मिली है कि आपने 13 अप्रैल को दुमका के सभी चचरें से लिखित अपील की है जिसमें बाइबल से एक उद्धरण का उल्लेख करते हुए दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बिशपों और पादरियों से समर्थन के लिए कथित रुप से अपील की गयी है. अपने नोटिस में आयोग ने कहा कि प्रथम दृष्टया मरांडी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. मरांडी दुमका निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड रहे हैं. वहां 24 अप्रैल को वोट पडे थे.